इस बार भी ठंड को देखते हुए सैकड़ों लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया. लाला बाबा ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
- -मुख्य पुजारी लाला बाबा के नेतृत्व में हुआ आयोजन
- सैकड़ों जरूरतमंदों को मिला लाभ, सहयोगियों को धन्यवाद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के रामरेखा घाट पर गंगा आरती के मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा के नेतृत्व में कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए. लाला बाबा ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है और इस बार भी जन सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है. इस बार भी ठंड को देखते हुए सैकड़ों लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया. लाला बाबा ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें धन्न तिवारी, कपिलमुनि पांडेय, भाजपा नेता सत्यम लाल सिन्हा, सुरेश पांडेय, सदाशिव मिश्रा, विनोद पांडेय, सौरभ गुप्ता, आशा देवी, लट्टू माली, सौरभ तिवारी, पप्पू राय, मनोज शर्मा आदि शामिल थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है और इसे समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
0 Comments