मशाल प्रतियोगिता से बिहार में ओलंपिक पदक की उम्मीद : डीपीओ

कहा, "खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार." मशाल 2024 के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन विद्यालय स्तर से शुरु होकर राज्य स्तर तक होगा.
संबोधित करते डीपीओ शारिक अशरफ








                                           


  • शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलों का महत्व
  • शिक्षकों को मशाल प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी का निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का प्रशिक्षण एमपी उच्च विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद शारिक अशरफ ने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है.

मोहम्मद शारिक अशरफ ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि मशाल प्रतियोगिता की सफलता के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं. उन्होंने कहा, "खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार." मशाल 2024 के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन विद्यालय स्तर से शुरु होकर राज्य स्तर तक होगा. विद्यालय स्तर के विजेता संकुल, बीआरसी और जिला स्तर से होते हुए राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे.

डीपीओ समग्र शिक्षा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दूरगामी परिणाम होंगे और बिहार में ओलंपिक पदक लाने की नींव यहीं से रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है, जो राज्य के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करेगी.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. बक्सर, चौसा, ब्रह्मपुर और चक्की प्रखंडों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. संभाग प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर सिंह ने खेलों के इतिहास और महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं, जो उनके शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक होती हैं.

इस अवसर पर मंच संचालन का दायित्व डॉक्टर मनीष कुमार शशि ने निभाया, जबकि खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण हुआ. कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता आलोक कुमार सिंह, अशोक कुमार, उमेश कुमार झा, सतेंद्र कुमार, मोहम्मद मुस्लिम, आकांक्षा यादव, अश्वनी कुमार राय, सुरेंद्र कृष्ण, मोहन सिंह, संजय कुमार सिंह, भीम कुमार, मनीष कुमार, राजेश रंजन उपाध्याय और सुनील कुमार सिंह उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments