देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. मंच पर अदिति राज और बाबू बिनोद की गायकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, हीना सिंह, रूपा, मनसा और काजल ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया.
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोहा
- डुमरांव राज परिवार और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक दिवंगत डॉ. एस. सिंह के जीवन पर आधारित पत्रिका का विमोचन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि डुमरांव राज परिवार के चन्द्रविजय सिंह और कनकलता सिंह थे, जिन्होंने इस आयोजन की भव्यता को बढ़ाया.
समारोह का शुभारंभ चंद्रविजय सिंह और कनकलता सिंह ने फीता काटकर किया. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए दिवंगत डॉ. एस. सिंह के योगदान को याद किया. चंद्रविजय सिंह ने कहा कि डॉ. सिंह न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि वे मानवता के सच्चे सेवक भी थे. पूर्व मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि डॉ. सिंह ने गरीबों और असहाय लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया था.
पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने कहा कि मेथोडिस्ट अस्पताल के विकास में डॉ. सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि जब यक्ष्मा रोग को समाज में अछूत माना जाता था, तब डॉ. सिंह ने बिना भेदभाव के मरीजों का उपचार किया. किसान नेता रणजीत सिंह राणा ने कहा कि उनकी मुस्कान ही उनकी पहचान थी.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां :
समारोह के दौरान देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. मंच पर अदिति राज और बाबू बिनोद की गायकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, हीना सिंह, रूपा, मनसा और काजल ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया.
नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति :
इस अवसर पर डुमरांव राज परिवार के शिवांग विजय सिंह, समृद्ध विजय सिंह, संजय सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सी.एम. सिंह, तुषार सिंह, डॉ. आर.बी. प्रसाद, रामवकील राय, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, चिकित्सक डॉक्टर पीके पांडेय, डॉ. पी.सी. प्रसाद, डॉ. पल्लवी, प्रदीप कुमार जायसवाल, डॉ. रीतेश चौबे, सीताराम सिंह, प्रो. नवनीत कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, ललन सिंह यादव, राजू राय, संतोष सिंह, कपिलमुनि सिंह, प्रो. उदय शंकर राय, डॉ. हरेंद्र राय, काजी अशफाक अहमद, योगेंद्र सिंह, सोनू सिंह, अनिल चौधरी और राजकिशोर सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
स्वागत और प्रार्थना सभा :
अतिथियों का स्वागत मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव सह अधीक्षक डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. सुनिता सिंह और प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत चर्च में प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें प्रभु यीशु से नववर्ष 2025 के लिए मंगलकामनाएं की गईं.
0 Comments