डुमरांव फाउंडेशन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे

नर्सरी से चतुर्थ कक्षा तक की शिक्षिकाओं ने क्रिसमस थीम पर आधारित आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियाँ करवाईं और संता क्लॉस के रूप में बच्चों के बीच जाकर उपहार वितरित किए. इस आयोजन ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी और उनमें उमंग भर दी.








                                           


- नर्सरी से चतुर्थ कक्षा तक के बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
- सीनियर कक्षाओं में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव फाउंडेशन स्कूल में क्रिसमस डे का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर नर्सरी से लेकर चतुर्थ कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. विद्यालय में "जिंगल वेल, जिंगल वेल" की धुनों पर बच्चों ने नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया.

नर्सरी से चतुर्थ कक्षा तक की शिक्षिकाओं ने क्रिसमस थीम पर आधारित आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियाँ करवाईं और संता क्लॉस के रूप में बच्चों के बीच जाकर उपहार वितरित किए. इस आयोजन ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी और उनमें उमंग भर दी.

इसके अतिरिक्त, सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी तर्कशक्ति और वाक्-कौशल का प्रदर्शन किया. विजेताओं को सम्मानित किया गया.

क्रिसमस डे का यह आयोजन विद्यालय में बच्चों के बीच खुशी, एकता और सीखने के महत्व को प्रोत्साहित करने में सफल रहा.










Post a Comment

0 Comments