बक्सर में क्रिसमस का उल्लास, बच्चों ने सांता बनकर बांटी खुशियां

कहा कि सभी धर्म हमें जीवन के मूल्य सिखाते हैं और हमें हर धर्म के प्रति सम्मान और सद्भावना रखनी चाहिए. उन्होंने बच्चों को प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान की सीख दी.









                                           



  • -बिहार सेन्ट्रल स्कूल में बच्चों ने निभाई सांता क्लॉज की भूमिका
  • गिफ्ट और चॉकलेट बांटकर बच्चों ने मनाया क्रिसमस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बाइपास रोड स्थित बिहार सेन्ट्रल स्कूल में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से पूर्व क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर गिफ्ट और चॉकलेट बांटी. पूरा कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

स्कूल परिसर में सांता क्लॉज बने बच्चों ने अन्य छात्रों के बीच गिफ्ट और चॉकलेट वितरित कीं. बच्चों ने 'जिंगल बेल जिंगल बेल' की धुन पर नृत्य कर कार्यक्रम का आनंद लिया. इस दौरान स्कूल में उत्सवी माहौल बना रहा.

विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने दुनिया को शांति और प्रेम का संदेश दिया था, जिसे अपनाकर हम समाज में भाईचारा बढ़ा सकते हैं. विद्यालय की उपनिदेशिका उर्मिला सिंह ने कहा कि सभी धर्म हमें जीवन के मूल्य सिखाते हैं और हमें हर धर्म के प्रति सम्मान और सद्भावना रखनी चाहिए. उन्होंने बच्चों को प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान की सीख दी.

इस अवसर पर शिक्षक वरुण कुमार, अरुण उपाध्याय, सुनील सिंह, मधु सिंह और रेनू ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया. बच्चों में आस्था, बुशरा, दिव्यांशु, हर्षित पांडेय, आरजू, रिमझिम, आयुष, सागर और ज्योति ने सांता क्लॉज की भूमिका निभाकर ट्रॉफी और गिफ्ट वितरित किए.










Post a Comment

0 Comments