कहा कि खरीदारी करते समय रसीद लेना, आइएसआई या हॉलमार्क प्रमाणित उत्पाद खरीदना आवश्यक है. टैक्स बचाने की प्रवृत्ति उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचा सकती है.
-उपभोक्ताओं के अधिकारों पर जोर
उपभोक्ता अधिकारों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, गांव-गांव पहुंचेगा संदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा "जागो ग्राहक जागो" अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें उनके हितों की रक्षा के लिए प्रेरित करना था.
कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि जैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं, वैसे ही 24 दिसंबर उपभोक्ताओं के अधिकारों के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. इस दिन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके हितों को सुरक्षित रखने के प्रयास किए जाते हैं.
जागरूकता अभियान का विस्तार :
जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य राजीव सिंह ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को जागरूकता पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और शिकायत निवारण प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता 50 लाख रुपये तक के मामलों के समाधान के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में वाद दायर कर सकते हैं.
उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह :
अधिवक्ता विष्णु दत्त द्विवेदी ने उपभोक्ताओं से सतर्क रहने और अपने अधिकारों को पहचानने की अपील की. उन्होंने कहा कि खरीदारी करते समय रसीद लेना, आइएसआई या हॉलमार्क प्रमाणित उत्पाद खरीदना आवश्यक है. टैक्स बचाने की प्रवृत्ति उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचा सकती है. उन्होंने अधिवक्ताओं, समाजसेवियों और मीडियाकर्मियों से उपभोक्ता अधिकारों के प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की.
उपभोक्ता आयोग की भूमिका :
कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत स्थापित उपभोक्ता आयोग की भूमिका को भी रेखांकित किया गया. यह संस्था उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
0 Comments