बक्सर में कांग्रेस का प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग

कहा कि गृह मंत्री की कथित टिप्पणी उनकी मानसिकता को दर्शाती है, इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. अररिया विधायक आबिदुर रहमान ने भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. 









                                           


  • -अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कांग्रेस का सम्मान मार्च
  • राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर गृह मंत्री की बर्खास्तगी की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान मार्च का आयोजन किया गया. यह मार्च कलेक्ट्रेट तक गया, जहां राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में गृह मंत्री अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग की गई.

डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान देश सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं और जब तक गृह मंत्री इस्तीफा नहीं देते, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने गृह मंत्री की कथित टिप्पणी को अक्षम्य करार दिया और कहा कि ऐसे व्यक्ति का मंत्री पद पर बने रहना उचित नहीं है.

मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'गृह मंत्री इस्तीफा दो' और 'अमित शाह मुर्दाबाद' के नारे लगाए. यह जुलूस अंबेडकर प्रतिमा से कलेक्ट्रेट तक सम्मान मार्च के रूप में निकाला गया.

कार्यक्रम में बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर करोड़ों भारतीयों की प्रेरणा हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि गृह मंत्री की कथित टिप्पणी उनकी मानसिकता को दर्शाती है, इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. अररिया विधायक आबिदुर रहमान ने भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. वरिष्ठ नेता डॉ. प्रमोद ओझा ने गृह मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.

इस मार्च में प्रमुख रूप से कामेश्वर पांडेय, भोला ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार पांडेय, संजय दूबे, महिमा उपाध्याय, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय, पुष्पा देवी, निर्मला देवी, भृगुनाथ तिवारी, माला देवी, राहुल चौबे, तारा देवी, राजारमन पांडेय, कमल पाठक, नीलू मिश्रा, साबिर, अजय ओझा, वकील सिंह यादव, सुधीर चौबे, रिंकू चौबे, विकास राम, दिवाकर सेठ, बबन तुरहा, महेंद्र चौबे सहित हजारों लोग शामिल हुए.











Post a Comment

0 Comments