पति की दूसरी शादी के बाद महिला को घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

अंजली का आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता रहा. ससुर सत्येंद्र प्रधान ने जमीन खरीदने और पिता जयशंकर राय की संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाया.










                                           



- ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और दहेज मांगने का आरोप
- विरोध करने पर दी गई जान से मारने की धमकी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र की अंजली राय ने अपने पति द्वारा दूसरी शादी कर घर से निकाले जाने के मामले में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला थाना के अनुसार, अमित प्रधान, जो भारतीय सेना में कार्यरत हैं, ने 2 मार्च 2019 को अंजली राय से शादी की थी. शादी में 19-20 लाख रुपये खर्च हुए थे, साथ ही 8 लाख रुपये के गहने भी दिए गए थे. अंजली का आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता रहा. ससुर सत्येंद्र प्रधान ने जमीन खरीदने और पिता जयशंकर राय की संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाया.

अंजली ने बताया कि उनके पति अमित प्रधान, देवर अभिषेक प्रधान, सास गीता देवी और ससुर सत्येंद्र प्रधान उन्हें प्रताड़ित करते थे. अमित ने धोखे से तलाक का मुकदमा दायर किया, लेकिन 29 अगस्त 2022 को यह खारिज हो गया.

25 नवंबर 2024 को अमित प्रधान ने डुमरी गांव की रोशनी कुमारी से दूसरी शादी कर ली. जब अंजली ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और 6 दिसंबर 2024 को घर से निकाल दिया गया. अंजली को धमकी दी गई कि यदि उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो उन्हें और उनके पिता को जान से मार दिया जाएगा.

अंजली ने महिला थाना से न्याय की गुहार लगाई है. महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments