केन्द्रीय विद्यालय बक्सर के भवन निर्माण के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन. मानव संसाधन विकास मंत्रालय. भारत सरकार को आवंटित किया गया है. यह भूमि टोकन मूल्य मात्र एक रुपये पर 30 वर्षों की लीज पर निःशुल्क बंदोबस्त के रूप में दी गई है. जिसमें आगे नवीकरण का विकल्प भी शामिल है.
- 11 नंबर लख के समीप अंबेडकर छात्रावास के बगल में बनेगा केन्द्रीय विद्यालय
- समाजसेवी चंदन चौबे कात्यायन ने कहा. वर्षों की मेहनत लाई रंग. नौनिहालों को मिलेगा लाभ
- भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी भाजपा नेता पुनीत सिंह समेत तमाम लोगों ने जताया हर्ष
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बक्सर अंचल अंतर्गत मौजा बक्सर किल. थाना संख्या 332. खाता संख्या 292 की 3.81 एकड़ भूमि को केन्द्रीय विद्यालय बक्सर के भवन निर्माण के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन. मानव संसाधन विकास मंत्रालय. भारत सरकार को आवंटित किया गया है. यह भूमि टोकन मूल्य मात्र एक रुपये पर 30 वर्षों की लीज पर निःशुल्क बंदोबस्त के रूप में दी गई है. जिसमें आगे नवीकरण का विकल्प भी शामिल है.
यह भूमि पहले सिंचाई विभाग बिहार पटना के अधीन थी. अब इसे भवन निर्माण के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय को सौंप दिया गया है. समाजसेवी चंदन चौबे कात्यायन ने बताया कि यह जमीन 11 नंबर लख के समीप अंबेडकर छात्रावास के बगल में स्थित है. उन्होंने कहा कि इस स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय का भवन बनना जिले के बच्चों के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने यह भी बताया कि इस भूमि को विद्यालय को देने की मांग वे वर्षों से कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर शिक्षा मंत्री तक को ज्ञापन सौंपा था.
उन्होंने बिहार सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह दिन जिले के लिए ऐतिहासिक है. अब बक्सर के बच्चों को बेहतर भवन. प्रयोगशाला. पुस्तकालय और खेलकूद की सुविधाएं मिल सकेंगी. जिससे उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत होगी.
इस भूमि बंदोबस्त की स्वीकृति बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह द्वारा दी गई है. यह निर्णय जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है. इस कार्य पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, भाजपा नेता पुनीत सिंह समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं आम जनों ने हर्ष व्यक्त किया है.
0 Comments