अधिवक्ता संघ के महासचिव विंदेश्वरी प्रसाद पाण्डेय ने न्यायमूर्ति के समक्ष कई आवश्यक मांगें रखीं. उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर के पास अधिवक्ता भवन के लिए भूमि आवंटन की मांग की. साथ ही रेलवे कोर्ट, बाल सुधार गृह और किशोर न्यायालय कोर्ट के लिए भी भूमि उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई.
- अधिवक्ता संघ ने किया भव्य स्वागत. अधिवक्ता भवन और न्यायिक सुविधाओं को लेकर रखीं कई मांगें
- न्यायालय परिसर में पोस्ट ऑफिस, एटीएम और शीतल जल की व्यवस्था की मांग हुई तेज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति सह इंस्पेक्टिंग जज शैलेन्द्र कुमार सिंह का शनिवार को व्यवहार न्यायालय, बक्सर परिसर में प्रथम आगमन हुआ. इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में न्यायमूर्ति सिंह का पारंपरिक सम्मान किया गया. अधिवक्ता संघ की ओर से उन्हें अंगवस्त्र, श्रीमद्भागवत गीता, मिठाई और भगवान वामन की स्मारिका भेंट की गई.
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महासचिव विंदेश्वरी प्रसाद पाण्डेय ने न्यायमूर्ति के समक्ष कई आवश्यक मांगें रखीं. उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर के पास अधिवक्ता भवन के लिए भूमि आवंटन की मांग की. साथ ही रेलवे कोर्ट, बाल सुधार गृह और किशोर न्यायालय कोर्ट के लिए भी भूमि उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई.
महासचिव ने न्यायालय परिसर में डाकघर (पोस्ट ऑफिस) और एटीएम की स्थापना, कोर्ट रूम में कुर्सी और टेबल की संख्या बढ़ाने, कोर्ट गैलरी में पंखे लगाने और गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशन की तर्ज पर शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि इन मांगों की पूर्ति से अधिवक्ताओं की कार्यशैली में सुधार आएगा और न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी आएगी.
इस स्वागत समारोह में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव विंदेश्वरी प्रसाद पाण्डेय के अलावा कमोद सिंह, शशिकांत उपाध्याय, विशाल सिंह, अरविंद चौबे, धीरज ठाकुर, राघव कुमार पाण्डेय, मोनू कुमार, अमित कुमार, रेणु रणविजय ओझा और अजय राय सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे. सभी ने न्यायमूर्ति सिंह के आगमन का स्वागत करते हुए आशा जताई कि उनके सहयोग से बक्सर न्यायालय में अधिवक्ताओं और आम नागरिकों की सुविधा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायमूर्ति शैलेन्द्र कुमार सिंह का यह प्रथम आगमन अधिवक्ता समाज के लिए गौरव का विषय बना. कार्यक्रम का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और यह बक्सर न्यायिक व्यवस्था के भविष्य के लिए नई उम्मीदें लेकर आया.
0 Comments