वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि वे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण केवल संस्था ही नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है.
- एसटीपीएल चौसा में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली स्वच्छता शपथ
- सेल्फी बूथ, बैनर और जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में फैलाई जा रही स्वच्छता की भावना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एसटीपीएल चौसा स्थित बक्सर ताप विद्युत परियोजना में 16 मई से 31 मई 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2025 मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 16 मई को परिसर में आयोजित स्वच्छता शपथ समारोह के साथ हुई. इस अवसर पर परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यस्थल एवं समाज में स्वच्छता बनाए रखने की सामूहिक शपथ ली.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता को बढ़ावा देना है. वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि वे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण केवल संस्था ही नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है.
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत बक्सर ताप विद्युत परियोजना में जगह-जगह बैनर, पोस्टर और सेल्फी बूथ लगाए गए हैं. ये बूथ कर्मचारियों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे स्वच्छता के संदेश को सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. इससे न केवल संस्था के अंदर बल्कि बाहर भी जनजागरूकता फैल रही है.
परियोजना प्रबंधन के अनुसार, पखवाड़े के दौरान श्रमदान, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्वच्छता रैली, जागरूकता गोष्ठी और सफाई अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन गतिविधियों का उद्देश्य कर्मचारियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और समाज में सकारात्मक संदेश देना है.
एसटीपीएल चौसा का यह अभियान बक्सर जिले में स्वच्छता की दिशा में एक सशक्त पहल है. यह प्रयास न सिर्फ कार्यस्थल को स्वच्छ रखने तक सीमित है, बल्कि समाज में स्थायी स्वच्छता संस्कार विकसित करने की दिशा में भी एक अहम कदम है.
0 Comments