उन्होंने इसे उनकी लगातार तीसरी बार चुनावी हार का बौखलाहट भरा परिणाम बताया. पांडेय ने कहा कि जनता कांग्रेस को आगामी चुनावों में और बुरी तरह परास्त करने का मन बना चुकी है.
- -भाजयुमो नेता अविनाश पांडेय ने साधा निशाना
- कांग्रेस पर भारत रत्न न देने और चुनाव हरवाने का आरोप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजयुमो बिहार के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश पांडेय ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर तुच्छ राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि 1952 में कांग्रेस ने जानबूझकर बाबा साहेब को लोकसभा चुनाव हरवाया, ताकि वे संसद न पहुंच सके. पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया.
भाजपा सरकार ने दिया सम्मान :
अविनाश पांडेय ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार आने के बाद ही बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज देश में जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडेड टूलकिट के जरिए जहरीली राजनीति कर रहे हैं. उनका मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करना है.
लोकतंत्र के मंदिर में हमले का आरोप :
पांडेय ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने संसद में भाजपा सांसदों पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने इसे उनकी लगातार तीसरी बार चुनावी हार का बौखलाहट भरा परिणाम बताया. पांडेय ने कहा कि जनता कांग्रेस को आगामी चुनावों में और बुरी तरह परास्त करने का मन बना चुकी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया जनता के सामने आ चुका है, और लोग उनके असली चेहरे को समझ चुके हैं. पांडेय ने भाजपा की ओर से जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी हमेशा डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर काम करती रहेगी.
0 Comments