कहा कि देश की मौजूदा सरकार संविधान विरोधी है. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हों. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का बयान न केवल संविधान बल्कि लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है.
- राष्ट्रपति से की बर्खास्तगी की मांग
- मौके पर मौजूद रहे कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमिटी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ संसद में दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यालय के समक्ष पुतला दहन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजारों में जुलूस निकाला और "अमित शाह मुर्दाबाद," "संविधान बचाओ, देश बचाओ," और "अमित शाह इस्तीफा दो" जैसे नारे लगाते हुए जनता को संविधान पर हो रहे हमलों के प्रति जागरूक किया.
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि गृह मंत्री ने संविधान बदलने और बाबा साहब के विरुद्ध षड्यंत्र रचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति मंत्री पद पर बने रहने योग्य नहीं है. उन्होंने राष्ट्रपति से तुरंत गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की. डॉ. पांडेय ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं, जो देश के नागरिकों के अधिकारों को छीनने का प्रयास है.
संविधान बचाने की जरूरत पर जोर :
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा और डॉ. सत्येंद्र ओझा ने पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश की मौजूदा सरकार संविधान विरोधी है. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हों. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का बयान न केवल संविधान बल्कि लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है.
कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल :
इस पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रमुख रूप से भोला ओझा, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार दूबे उर्फ पप्पू दूबे, अजय यादव, एनएसयूआई नेता ईशान त्रिवेदी, बबन तुरहा, विमल तुरहा, सुनील तुरहा, बिनोद ओझा और उपेंद्र ओझा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में दर्जनों लोगों की भागीदारी ने इसे प्रभावी बनाया. कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि जनता के अधिकारों और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी.
0 Comments