सफाई कर्मियों ने धनसोई पंचायत के मुखिया पर लगाया वेतन की राशि हड़पने का आरोप

बैंक में खाता खोलने के नाम पर उनके आधार कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए. इसके अलावा, उनसे अंगूठे का निशान भी लिया गया. जब वे इस बारे में शिकायत करने मुखिया के पास पहुंचे तो उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने विरोध किया तो उनकी नौकरी समाप्त कर दी जाएगी.
मुखिया के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे सफाई कर्मी









                                           


- धनसोई पंचायत के सफाई कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन
- मामले को लेकर इलाके में चचाओं का बाजार गर्म

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई पंचायत के मुखिया तुलसी साह पर पंचायत के आधा दर्जन सफाई कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सफाई कर्मियों का आरोप है कि उनके खातों से फर्जी तरीके से वेतन की राशि निकाली गई है. इस मामले में सफाई कर्मियों ने मुखिया समेत उनके सहयोगियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

धनसोई पंचायत के सफाई कर्मी कंचनी देवी, रामचंद्र डोम, विश्वकर्मा डोम, कलावती देवी, सुरेंद्र कुमार और अनीता देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि उनकी बहाली सफाई कर्मियों के रूप में हुई थी. उनके खातों में 9 दिसंबर को मानदेय के रूप में 25 हजार रुपये जमा किए गए थे, लेकिन उसी दिन उनके खातों से पूरी राशि निकाल ली गई. यह जानकारी उन्हें एक सप्ताह बाद मिली.

मुखिया और सहयोगियों पर लगाया साजिश का आरोप :

सफाई कर्मियों का कहना है कि वर्तमान मुखिया तुलसी साह, मुकेश कुमार और रामभवन राम ने मिलकर फिनो बैंक में खाता खोलने के नाम पर उनके आधार कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए. इसके अलावा, उनसे अंगूठे का निशान भी लिया गया. जब वे इस बारे में शिकायत करने मुखिया के पास पहुंचे तो उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने विरोध किया तो उनकी नौकरी समाप्त कर दी जाएगी.

साइबर थाने के बाद एसपी के यहां पहुंचे शिकायतकर्ता :

शिकायतकर्ता साइबर थाने में पहुंचे लेकिन वह से उन्हें एसपी के यहां जाने की सलाह दी गई. इसके बाद उन्होंने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. मामले में धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. जैसे ही जानकारी मिलती है उचित कार्रवाई की जाएगी. 

इस मामले में मुखिया से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. बहरहाल,  मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.










Post a Comment

0 Comments