बच्चियों की मौत पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के संयोजक ने जताया दुःख

कहा कि यह घटना बेहद दुखद है, और संगठन शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और यथासंभव सहायता प्रदान करेंगे.









                                           



- चौसा के सरेंजा गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान हुआ था हादसा
- शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहने की कहा बात 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा के सरेंजा गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान चार बच्चियों की दबकर मौत की हृदयविदारक घटना पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

फाउंडेशन के शाहाबाद प्रभारी रविराज ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है, और संगठन शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और यथासंभव सहायता प्रदान करेंगे.

संगठन ने प्रशासन से मृतक बच्चियों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है, और ग्रामीणों ने भी प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपील की है.










Post a Comment

0 Comments