कहा कि घटना को प्राकृतिक आपदा माना जा सकता है. मृतकों के स्वजनों को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन-तीन हज़ार रुपये की सहायता दिलाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 15 दिनों के अंदर चार-चार लाख रुपये का मुआवजा भी दिलाया जाएगा.
- सरकारी सहायता दिलाने का दिया आश्वासन
- कहा - ससमय दिलाएंगे मुआवजा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में मिट्टी का टीला ढहने से चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक मुन्ना तिवारी और चौसा की जिला परिषद सदस्य पूजा देवी समेत कई नेता दलित बस्ती पहुंचे और शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी.
सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना को प्राकृतिक आपदा माना जा सकता है. मृतकों के स्वजनों को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन-तीन हज़ार रुपये की सहायता दिलाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के 15 दिनों के अंदर चार-चार लाख रुपये का मुआवजा भी दिलाया जाएगा.
जिप सदस्य ने भी दिया ढांढस :
जिला परिषद सदस्य पूजा देवी ने भी शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी और कहा कि सरकार से सहायता दिलाने के लिए वह प्रयास करेंगी.
0 Comments