उन्होंने बिना गारंटर के लोन देने की मांग की, साथ ही चौसा पॉवर प्लांट में योग्यतानुसार नौकरियां देने का सुझाव दिया. उन्होंने विधिक सहायता की जरूरत पर भी जोर दिया, जिससे दिव्यांगजनों के मामलों में सरकारी वकील की नियुक्ति की जाए.
- जिलाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
- मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को सौपेंगे मांग पत्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बक्सर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं और अधिकारों की मांग करते हुए आगामी 3 दिसंबर को रोड मार्च आयोजित करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगे दिव्यांगजनों की जीवन स्थितियों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई हैं.
जितेंद्र ठाकुर ने अपनी मांगों में सबसे पहले बिजली संबंधी राहत की बात की. उनके अनुसार, दिव्यांगजनों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराई जानी चाहिए. रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने बिना गारंटर के लोन देने की मांग की, साथ ही चौसा पॉवर प्लांट में योग्यतानुसार नौकरियां देने का सुझाव दिया. उन्होंने विधिक सहायता की जरूरत पर भी जोर दिया, जिससे दिव्यांगजनों के मामलों में सरकारी वकील की नियुक्ति की जाए.
इसके अलावा, पेंशन की राशि में वृद्धि की भी मांग की गई है. दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवाओं को मासिक तीन हज़ार रुपये पेंशन देने का प्रस्ताव किया गया है. आवास सुविधाओं के तहत, भूमिहीन दिव्यांगजनों को चार डेसीमल जमीन देने और प्राथमिकता के आधार पर शौचालय व आवास निर्माण की आवश्यकता बताई गई. रेलवे सुविधाओं में, हर रेलवे स्टेशन पर बैटरी चार्जिंग पॉइंट और व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, ट्रेन आगमन से पहले दिव्यांग कोच की सूचना देने, और कोचों को अतिक्रमण मुक्त रखने की बात की गई है.
जितेंद्र ठाकुर ने कलेक्ट्रेट और नगर परिषद में रैम्प की व्यवस्था, दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने में उचित प्रतिशत की गारंटी, और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा दिव्यांगजनों को परेशान न करने की भी मांग की.
रोड मार्च का कार्यक्रम आदर्श थाना से शुरू होगा. सुबह 10 से 12 बजे तक वहीं पर पुतला दहन किया जाएगा. इसके बाद, रेलवे स्टेशन रोड होते हुए कामरेड ज्योति प्रकाश और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को मल्यार्पण किया जाएगा. अंत में, कलेक्ट्रेट रोड से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन होगा, जहां जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह रोड मार्च दिव्यांगजनों के अधिकारों को लेकर प्रशासन और समाज का ध्यान आकर्षित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा भी जताई है.
0 Comments