घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिट्टी का टीला काफी पुराना और असुरक्षित था, जिससे यह हादसा हुआ.
- मिट्टी का टीला बना मौत का कारण
- राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में हृदयविदारक हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में मिट्टी के टीले में दबकर चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना सरेंजा राजकीय बुनियादी स्कूल के पास हुई, जहां बच्चियां मिट्टी खोदने के दौरान हादसे का शिकार हो गईं.
हादसा तब हुआ जब पांच बच्चियां मिट्टी के चूल्हे और घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई थीं. मिट्टी का पुराना टीला अचानक भरभरा कर गिर गया और सभी बच्चियां उसके नीचे दब गईं. आसपास मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला. घायल बच्चियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया.
मृतक और घायल बच्चियों की पहचान :
इस घटना में मृत बच्चियों में सरेंजा गांव के श्याम नारायण की दो पुत्रियां 11 वर्षीय नयनतारा कुमारी और 8 वर्षीय शालिनी कुमारी, रमेश राम की 6 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी तथा टिंकू राम की 11 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी शामिल हैं. घायल बच्ची करिश्मा, जो 10 वर्ष की है और रामचंद्र की पुत्री है, का इलाज चल रहा है. नयनतारा और शालिनी सगी बहनें थीं.
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई :
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिट्टी का टीला काफी पुराना और असुरक्षित था, जिससे यह हादसा हुआ.
राजपुर थाने के सरकारी नंबर पर हमारी बात रामेश्वर कुमार से हुई उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष के साथ पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
गांव में शोक का माहौल :
मृत बच्चियों के परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं. यह बच्चियां घर की सफाई और चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई थीं. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे असुरक्षित स्थलों पर उचित चेतावनी और कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.
प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है. फिलहाल, घायल बच्ची करिश्मा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है.
0 Comments