चौसा नगर पंचायत में विकास योजनाओं पर चर्चा : सशक्त स्थाई समिति की बैठक संपन्न

तिरंगा लाइट लगाने, यात्री शेड निर्माण, और जनहित में अन्य योजनाओं को लागू करने की योजना बनाई गई. साथ ही, कचरा निस्तारण के लिए अखोरीपुर के प्लॉट नंबर 260 की घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया.









                                           




- शौचालय निर्माण, कंबल वितरण और सफाई व्यवस्था पर लिए गए निर्णय
- हाई मास्ट लाइट, लाइब्रेरी और तिरंगा लाइट लगाने की योजना

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के चौसा नगर पंचायत में मंगलवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने की और संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया. बैठक में नगर पंचायत के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए.

बैठक में सर्वसम्मति से नगर पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहों पर शौचालय निर्माण, ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था, और डोर-टू-डोर सफाई की निविदा प्रकाशन पर सहमति बनी. इसके अलावा नगर में उच्चस्तरीय विकास कार्यों पर भी जोर दिया गया.

मुख्य पार्षद किरण देवी ने बैठक में घोषणा की कि चौसा नगर पंचायत के अंतर्गत हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी. साथ ही, सेवा मंडल स्थित लाइब्रेरी, चौसा गोला के पुराने स्कूल में नई लाइब्रेरी की व्यवस्था, नगर पंचायत कार्यालय के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण, और विभिन्न स्थानों पर चबूतरे का निर्माण किया जाएगा. इसमें रविदास मंदिर, खिलाफतपुर, चौसा गोला, चौसा बाजार, मल्लाह टोली घाट, फटहवा शिव मंदिर जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.

अन्य योजनाएं :

बैठक में तिरंगा लाइट लगाने, यात्री शेड निर्माण, और जनहित में अन्य योजनाओं को लागू करने की योजना बनाई गई. साथ ही, कचरा निस्तारण के लिए अखोरीपुर के प्लॉट नंबर 260 की घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया.

उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि :

कार्यक्रम में उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, चंदन चौधरी, ललिता देवी, आनंद कुमार रावत, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी अरशद हैदर नकवी, कनीय अभियंता विनय कुमार, और प्रधान सहायक सत्य प्रकाश मौजूद रहे.

इस बैठक में लिए गए निर्णयों का उद्देश्य नगर पंचायत के अंतर्गत नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना है.








Post a Comment

0 Comments