सेवानिवृत्त सिविल सर्जन के सम्मान में विदाई समारोह, भावुक हुए डॉ. अरुण श्रीवास्तव

कहा कि डॉ. श्रीवास्तव ने कभी किसी परिस्थिति से हार नहीं मानी और अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया. वहीं, प्रभारी चिकित्सक डॉ. चंद्रमणि विमल ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए कहा कि डॉ. श्रीवास्तव न केवल बेहतर डॉक्टर थे, बल्कि उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.









                                           



- जिले के चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- उपस्थित लोगों ने की कार्यकाल की सराहना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चौसा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. चंद्रमणि विमल ने की. इस दौरान डॉ. अरुण श्रीवास्तव को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ और गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान डॉ. श्रीवास्तव अपने लंबे कार्यकाल और इस सम्मान को लेकर भावुक हो गए.


कार्यक्रम में बीडीओ अशोक कुमार ने डॉ. श्रीवास्तव के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें जीवट व्यक्तित्व का धनी बताया. उन्होंने कहा कि डॉ. श्रीवास्तव ने कभी किसी परिस्थिति से हार नहीं मानी और अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया. वहीं, प्रभारी चिकित्सक डॉ. चंद्रमणि विमल ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए कहा कि डॉ. श्रीवास्तव न केवल बेहतर डॉक्टर थे, बल्कि उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

स्वास्थ्यकर्मियों और पत्रकारों का सम्मान :

इस अवसर पर डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और सहकर्मियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होती है. उन्होंने छोटे से छोटे कर्मी से लेकर वरिष्ठ चिकित्सकों तक का आभार प्रकट किया. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को भी सराहा और उन्हें मंच से सम्मानित किया.

उपस्थित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी :

कार्यक्रम में डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. मणिपाल, डॉ. अतहर अली, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. असदुल्ला, डॉ. जयप्रकाश भारती, डॉ. नूर आलम, जिला डीसीएम हिमांशु सिंह, जिला एमिनी राजकुमार, अमित अंकुर, शशि शेखर, धीरेंद्र कुमार ओझा, बीएचएम सन्नी कुमार, अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार चौबे, झुना बाबा, नितिन कुमार राय, हिमांशु, बीसीएम मंजू कुमारी, आशा और एएनएम समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

समारोह ने न केवल डॉ. श्रीवास्तव के कार्यकाल की सराहना की, बल्कि उनके योगदान को यादगार बना दिया.









Post a Comment

0 Comments