अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती पर भव्य समारोह

कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व की जितनी भी व्याख्या की जाए, वह कम है. उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.









                                           




- मुख्य अतिथियों ने किया संबोधन, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
- महान विभूतियों के बताएं रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर के पूर्व उपाध्यक्ष गणेश शर्मा ने किया, जबकि अध्यक्षता डॉ. मेजर पी. के. पांडेय ने की. अपने संबोधन में डॉ पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व की जितनी भी व्याख्या की जाए, वह कम है. उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.

मुख्य अतिथि के रूप में मन उपाध्याय, बैकुंठ शर्मा, शिव जी खेमका, राणा प्रताप सिंह, संजय चौबे और संतोष कुमार चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वक्ताओं ने वाजपेयी और मालवीय के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है.

कार्यक्रम में नगर के पूर्व मंत्री राम जी गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, अरुण गुप्ता, ओबीसी नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार चौरसिया, पूर्वी नगर अध्यक्ष ज्वाला सैनी, अंजू रावत, इंद्रजीत चौबे, दीपक दुबे, पूर्व नगर उपाध्यक्ष राम नारायण गोंड, अक्षय ओझा, हिमांशु चतुर्वेदी और चंदन कुमार (डब्लू चौबे) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

कार्यक्रम के अंत में नगर के पूर्व महामंत्री बसंत कुमार ने सभा समाप्ति की घोषणा की.










Post a Comment

0 Comments