बताया कि क्लाक एंड डेकर शोरूम में न सिर्फ ऊनी वस्त्र बल्कि गर्मियों के लिए भी टी-शर्ट, शर्ट, जींस और अन्य वेस्टर्न परिधानों का विशाल संग्रह उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि क्लाक एंड डेकर अपने उत्कृष्ट गुणवत्ता और स्टाइलिश कपड़ों के लिए जाना जाता है.
- ग्राहकों के लिए किफायती कीमत पर बेहतरीन उत्पाद देने का वादा
- विशेष लॉन्चिंग ऑफर में ग्राहकों को होगा काफी फायदा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के पीपरपांती रोड स्थित पुरानी कचहरी गेट के सामने चर्च कैंपस में क्लाक एंड डेकर के एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन गुरुवार को किया गया. इस अवसर पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह में संचालक आशीष कुमार गुप्ता, दौलत चंद गुप्ता के साथ नगर के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे.
हर मौसम के फैशन का केंद्र बनेगा क्लोक एंड डेकर
दौलत चंद गुप्ता ने उद्घाटन के दौरान बताया कि क्लाक एंड डेकर शोरूम में न सिर्फ ऊनी वस्त्र बल्कि गर्मियों के लिए भी टी-शर्ट, शर्ट, जींस और अन्य वेस्टर्न परिधानों का विशाल संग्रह उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि क्लाक एंड डेकर अपने उत्कृष्ट गुणवत्ता और स्टाइलिश कपड़ों के लिए जाना जाता है. इस शोरूम का उद्देश्य बक्सर के लोगों को किफायती दरों पर ब्रांडेड और ट्रेंडी कपड़े उपलब्ध कराना है.
मध्यम और निम्न वर्ग के लिए विशेष लाभ
दौलत चंद गुप्ता ने बताया कि यह शोरूम खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो अच्छी क्वालिटी के कपड़े किफायती दरों पर खरीदना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए यह शोरूम किसी वरदान से कम नहीं होगा. ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उत्पादों की कीमतें काफी संतुलित रखी गई हैं.
मोंटे कारलो का डिवीजन है क्लाक एंड डेकर
जब दौलत चंद गुप्ता से पूछा गया कि क्या क्लाक एंड डेकर मोंटे कारलो ब्रांड से जुड़ा है, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मोंटे कारलो का ही एक डिवीजन है। उन्होंने बताया कि यहां ग्राहकों को मोंटे कारलो की गुणवत्ता के साथ-साथ अपेक्षाकृत कम कीमत में उत्पाद मिलेंगे, जिससे हर वर्ग के ग्राहक इसका लाभ उठा सकेंगे.
उद्घाटन समारोह में गणमान्य लोग हुए शामिल
शोरूम के उद्घाटन अवसर पर प्रमुदित उपाध्याय, फिरोज खान, हामिद रजा खान, विनोद कुंवर, सतीश कुमार गुप्ता और रजनीश गुप्ता जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कंपनी की ओर से गौरव शर्मा ने भी इस समारोह में भाग लिया.
ग्राहकों को मिलेंगे आकर्षक ऑफर्स
शोरूम के उद्घाटन के उपलक्ष्य में सभी उत्पादों पर विशेष छूट दी जा रही है. ऊनी वस्त्रों से लेकर गर्मियों के कपड़ों तक हर प्रकार की खरीद पर ग्राहकों को विशेष ऑफर्स मिलेंगे. इस मौके पर संचालक आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि शोरूम का उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और आधुनिक फैशन के साथ जोड़ना है. कंपनी के प्रतिनिधि गौरव शर्मा ने बताया कि आगे और भी प्रीमियम क्वालिटी के कपड़े आएंगे. हमारे यहां मिडिल रेंज में बेहतर क्वालिटी है.
क्लाक एंड डेकर का यह शोरूम बक्सर में फैशन प्रेमियों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा और आधुनिक स्टाइल के परिधानों का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा.
वीडियो :
0 Comments