विद्यालय परिवार द्वारा मानव-श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने "हिंदुओं पर बर्बरता बंद हो," "बांग्लादेश होश में आओ," "हिंदू बच्चियों पर व्यभिचार बंद हो," और "हिंदू नरसंहार बंद हो" जैसे नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया.
- बांग्लादेश में हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन
- सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर विद्यालय परिवार ने बनाई श्रृंखला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, रामरेखा घाट, बक्सर के विद्यालय परिवार द्वारा मानव-श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने "हिंदुओं पर बर्बरता बंद हो," "बांग्लादेश होश में आओ," "हिंदू बच्चियों पर व्यभिचार बंद हो," और "हिंदू नरसंहार बंद हो" जैसे नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया.
प्रदर्शन सुबह 9:00 बजे से 9:30 बजे तक चला, जिसमें विद्यालय के भैया-बहन, आचार्य, दीदी, स्थानीय अभिभावक, और तीन समिति सदस्य शामिल हुए. इस आयोजन में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र, स्थानीय नागरिक, और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी भाग लिया.
बड़ी मठिया के महंथ चंद्रमा दास, अधिवक्ता केदार सिंह, लाला बाबा पांडा, रामेश्वर मंदिर के पुजारी विक्की बाबा, और अन्य स्थानीय व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भूमिका :
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जैनेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ सुनील दुबे, रामवचन शर्मा, उमेश कुमार पाठक, विनीता सिंह, ममता सिंह और सीमा सिंह भी उपस्थित रहे. आयोजन ने क्षेत्र में एकजुटता का संदेश दिया और हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की.
0 Comments