मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम : न्यायिक अधिकारियों ने केंद्रीय कारा में दिया संदेश

कहा कि मानवाधिकार की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने बंदियों को अपने अधिकारों और कानून की जानकारी दी. जेल सुपरिंटेंडेंट ज्ञानता गौरव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता, बल्कि परिस्थितियां उसे ऐसा बना देती हैं.









                                           



- कैदियों को बताए गए उनके विधिक अधिकार
- मुक्त कारागार एवं महिला मंडल कारागार में भी हुआ आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मानवाधिकार की सुरक्षा हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है, चाहे वह काराधीन हो या स्वतंत्र. इसी उद्देश्य से बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल ने बंदियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी और उनकी समस्याएं सुनीं. कार्यक्रम केंद्रीय कारक के साथ-साथ मुक्त कारागार एवं महिला मंडल कारागार में भी आयोजित हुआ.

केंद्रीय कारा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जेल सुपरिंटेंडेंट ज्ञानिता गौरव, उपनिदेशक प्रोबेशन पूनम रानी, डीएसपी साइबर रजिया सुल्ताना, पैनल अधिवक्ता डॉ. विष्णु दत्त द्विवेदी और पीएलबी राहुल चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जेल सुपरिंटेंडेंट ने बंदियों को भी दीप प्रज्वलन में शामिल किया, जो एक भावनात्मक क्षण था.

न्यायाधीश नेहा दयाल ने कहा कि मानवाधिकार की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने बंदियों को अपने अधिकारों और कानून की जानकारी दी. जेल सुपरिंटेंडेंट ज्ञानता गौरव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता, बल्कि परिस्थितियां उसे ऐसा बना देती हैं. उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व पर बल दिया.

जिला प्रोबेशन कार्यालय की उपनिदेशक पूनम रानी ने मानवाधिकारों से संबंधित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की. वहीं, डीएसपी ट्रैफिक सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने सरकार द्वारा मानवाधिकार सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता डॉ. विष्णु दत्त द्विवेदी ने बंदियों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया.

मंच संचालन सहायक अधीक्षक प्रियतम प्रियदर्शी ने किया. इस अवसर पर उपाधीक्षक संदीप कुमार वर्मा, सहायक अधीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments