कहा कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डॉ. अंबेडकर को नमन करना हमारे संवैधानिक मूल्यों और मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने उपस्थित लोगों को बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया.
- अंबेडकर चौक पर बाबा साहब को किया नमन
- न्यायपालिका के अधिकारी हुए शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर द्वारा विधिक जागरूकता रैली और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. यह रैली प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर्षित सिंह के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर से शुरु होकर अंबेडकर चौक तक पहुंची. अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद रैली पुनः व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित विधिक सेवा सदन में समाप्त हुई.
इस मौके पर हर्षित सिंह ने कहा कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डॉ. अंबेडकर को नमन करना हमारे संवैधानिक मूल्यों और मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने उपस्थित लोगों को बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया.
कार्यक्रम में जिले में कार्यरत प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार (द्वीतीय), राकेश कुमार राकेश, अजीत कुमार शर्मा, रघुवर प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, देवराज, कमलेश सिंह देऊ, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, देवेश कुमार, विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नेहा दयाल, अधिवक्ता बबन ओझा, बिंदेश्वरी पांडेय, विद्यासागर तिवारी, जितेंद्र कुमार कश्यप, प्रमोद कुमार तिवारी, दीपिका केशरी, सुरेश प्रसाद, कमला शंकर तिवारी, प्रभाकर मिश्र, अनिल कुमार दूबे, मानवेन्द्र कुमार, आरती राय, संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित न्यायिक कर्मी दीपेश कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, मनोज कुमार शर्मा, संतोष कुमार दूबे, पीएलवी सुंदरम कुमार आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान मानवाधिकार जागरूकता पर चर्चा की गई और इसे समाज में प्रसारित करने के उपायों पर जोर दिया गया. उपस्थित अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मियों ने इस आयोजन की सराहना की.
वीडियो :
0 Comments