महिलाओं और युवतियों को पीरियड्स से जुड़ी बीमारियों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि सही देखभाल न करने से गंभीर बीमारियों, जैसे सर्वाइकल कैंसर और बांझपन का खतरा बढ़ जाता है. शिविर में मुफ्त सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए और महिलाओं को इसके उपयोग की अनिवार्यता समझाई गई.
- -सिंडिकेट स्थित अनुसूचित बस्ती में मुफ्त सेनेटरी नैपकिन वितरण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- पीरियड्स से जुड़ी बीमारियों और उनके समाधान पर विशेषज्ञों ने दीं अहम जानकारियां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा जिले के गांव, कस्बों और बस्तियों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में, रविवार को नगर के सिंडिकेट स्थित दलित बस्ती में फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रवि राज की अध्यक्षता में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रश्मि रानी (पूर्व वरीय चिकित्सक, गंगा राम हॉस्पिटल, नई दिल्ली) ने महिलाओं और युवतियों को पीरियड्स से जुड़ी बीमारियों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि सही देखभाल न करने से गंभीर बीमारियों, जैसे सर्वाइकल कैंसर और बांझपन का खतरा बढ़ जाता है. शिविर में मुफ्त सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए और महिलाओं को इसके उपयोग की अनिवार्यता समझाई गई.
इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य सदस्य, जिनमें धीरज सिंह, हरिशंकर दूबे, अनिरुद्ध तिवारी, और विमलेंद्र कुमार बबलू शामिल थे, भी उपस्थित रहे। आयोजकों ने शिविर को महिलाओं की जागरूकता के लिए एक अहम पहल बताया.
0 Comments