गंगा घाट पर मिला अज्ञात पुरुष का शव, मचा हड़कम्प

सुबह गंगा नदी की तरफ टहलने के लिए गए लोगों ने नदी में शव बहता हुआ देखा. लोगों की भीड़ गंगा नदी किनारे इकट्ठा हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी.









                                           



- जल से बाहर नहीं निकल जाने के कारण नहीं हो पाई पहचान
- घटनास्थल पर भेजी गई पुलिस टीम मामले की पड़ताल शुरु

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया में गंगा घाट के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बहता हुआ दिखाई दिया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है. लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति की लाश देखी गई है. उसने जैकेट आदि पहन रखा है. हालांकि शव पानी से बाहर नहीं निकाले जाने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है.

मामले में स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह गंगा नदी की तरफ टहलने के लिए गए लोगों ने नदी में शव बहता हुआ देखा. लोगों की भीड़ गंगा नदी किनारे इकट्ठा हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी.

मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पानी में बहता हुआ शव कहीं दूसरे जगह से आ गया हो क्योंकि, कई बार ऐसा होता है कि लोग शव को बहा देते हैं. फिलहाल पानी से बाहर निकाले जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments