सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि औद्योगिक थाना पुलिस शनिवार को शराब के एक मामले में मुख्य आरोपी अजीत राय उर्फ मुसा की गिरफ्तारी के लिए उमरपुर गांव पहुंची थी. छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि कुछ आरोपी कौशलेश राय उर्फ टुटु राय के साथ डेयरी फार्म में मौजूद हैं.
-गिरफ्तार आरोपियों में कई पर पहले से दर्ज हैं मामले
पुलिस ने दो देसी कट्टे और मोबाइल किए बरामद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना पुलिस ने शराब मामले में छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने उमरपुर गांव में छापेमारी कर दो देसी कट्टों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
रविवार को प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि औद्योगिक थाना पुलिस शनिवार को शराब के एक मामले में मुख्य आरोपी अजीत राय उर्फ मुसा की गिरफ्तारी के लिए उमरपुर गांव पहुंची थी. छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि कुछ आरोपी कौशलेश राय उर्फ टुटु राय के साथ डेयरी फार्म में मौजूद हैं.
छापेमारी के दौरान छह की गिरफ्तारी :
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से कौशलेश राय, सुजीत राय, विनोद कुमार राय, अभय प्रताप राय, अलय प्रताप राय, पलक राय और आशुतोष राय को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान दो देसी कट्टे और दो मोबाइल भी बरामद किए गए.
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास :
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कौशलेश राय पर पहले से चार मामले दर्ज हैं, जबकि सुजीत राय के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
पुलिस टीम की सक्रियता :
इस कार्रवाई में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, औद्योगिक थाना अध्यक्ष संजय कुमार, अपर थाना अध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी और पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे. पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी शराब के अवैध कारोबार और अपराधियों की धरपकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अन्य अपराधियों और गतिविधियों की जानकारी मिलने की संभावना है. अपराध पर नकेल कसने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.
0 Comments