बाइक चोर गैंग में शामिल दो युवक गिरफ्तार

बरामद बाइक के वास्तविक मालिकों की पहचान करने के लिए पुलिस वाहनों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा कि इस कार्रवाई से चोरी की बाइक के गोरखधंधे पर बड़ी चोट पहुंची है. पुलिस अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है.




 









                                           




  • -चोरी की बाइक के साथ दोनों की हुई गिरफ्तारी
  • यूपी में बेचने की थी योजना, पुलिस ने कार्रवाई तेज की

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को गोलंबर के समीप वाहन जांच के दौरान चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. दोनों युवक इन बाइक्स को उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने गोलंबर के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका गया.

बाइक के कागजात नहीं दिखा सके आरोपी :

पुलिस पूछताछ में दोनों युवक बाइक के कागजात दिखाने में असमर्थ रहे. गहन पूछताछ के बाद उन्होंने बाइक चोरी की बात स्वीकार की. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव निवासी दिव्यांश कुमार उर्फ छोटे और लोहंदी गांव निवासी मुकेश यादव के रूप में हुई है.

यूपी में बेचने की थी योजना :

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बाइक चोरी कर रजिस्ट्रेशन नंबर में हेरफेर करते थे और फिर उन्हें उत्तर प्रदेश में बेच देते थे. पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और उनकी जांच की जा रही है.

आगे की जांच जारी :

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. बरामद बाइक के वास्तविक मालिकों की पहचान करने के लिए पुलिस वाहनों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा कि इस कार्रवाई से चोरी की बाइक के गोरखधंधे पर बड़ी चोट पहुंची है. पुलिस अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है.

इस गिरफ्तारी के बाद बक्सर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने का संकल्प लिया है. पुलिस का मानना है कि इस सफलता से जिले में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी.








Post a Comment

0 Comments