जरूरतमंदों की मदद को एक बार फिर साबित खिदमत फाउंडेशन आया आगे

जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटते हुए उन्हें ठंड से बचाव की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना फाउंडेशन की प्राथमिकता है और हर साल की तरह इस बार भी अभियान को बड़ी सफलता मिल रही है.










                                           

  • नगर के विभिन्न इलाकों में चलाया गया कंबल वितरण अभियान
  • फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम के नेतृत्व में बांटे गए कंबल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में कंबल वितरण अभियान चलाया गया, जिसके तहत सैकड़ों जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने का प्रयास किया गया.

डॉ दिलशाद ने बताया कि रात की शीतलहर में सड़क पर रात गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में अभियान चलाकर नगर के दरिया शहीद बाबा मजार, नाथ बाबा मंदिर, रामरेखा घाट इलाके में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटते हुए उन्हें ठंड से बचाव की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना फाउंडेशन की प्राथमिकता है और हर साल की तरह इस बार भी अभियान को बड़ी सफलता मिल रही है.

उन्होंने आगे बताया कि अभियान के दौरान जरूरतमंदों को न केवल कंबल दिए गए बल्कि ठंड से बचने के अन्य उपायों पर भी जागरूक किया गया. ठंड में गर्म कपड़ों का उपयोग और रात को आग जलाने के तरीकों पर विशेष जानकारी दी गई.

वितरण अभियान के दौरान डॉ दिलशाद आलम के अतिरिक्त नसीम अहमद, अरुण राय, रोशन तथा साबित खिदमत फाउंडेशन के तमाम सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. फाउंडेशन के इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की है.










Post a Comment

0 Comments