मकान खाली करने से इनकार, बिहार पुलिस की सिपाही पर गंभीर आरोप

पड़ोसी भी किरायेदार के व्यवहार और उनके यहां हो रही गतिविधियों से परेशान हैं. हालांकि, सिपाही होने के कारण मीरा कुमारी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते.









                                           


- मुसाफिरगंज के मकान मालिक ने थानाध्यक्ष को दिया आवेदन
- किरायेदार पर धमकी और अनैतिक गतिविधियों के आरोप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज इलाके में एक मकान मालिक ने बिहार पुलिस की सिपाही पर मकान खाली करने से इनकार, किराया न देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मकान मालिक बैजनाथ सिंह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

बैजनाथ सिंह, जो पूर्व में महदह उच्च विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुके हैं, ने बताया कि उनका मुसाफिरगंज वार्ड नंबर 14 में तीन मंजिला मकान है. इस मकान का एक हिस्सा उन्होंने किराये पर दिया था, जहां बिहार पुलिस की सिपाही मीरा कुमारी पिछले चार महीने से रह रही हैं. मीरा कुमारी के साथ दो अन्य महिलाएं और कुछ अज्ञात लोग भी रहते हैं.

बैजनाथ सिंह का कहना है कि मीरा कुमारी ने केवल एक महीने का किराया दिया है और तीन महीने का किराया बकाया है. जब उनसे मकान खाली करने और बकाया किराया देने को कहा गया, तो उन्होंने झूठे आरोप मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.

अनैतिक गतिविधियों का आरोप :

मकान मालिक ने आरोप लगाया कि मीरा कुमारी के कमरे में अनैतिक गतिविधियां होती हैं और बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना रहता है. इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है. बैजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि मीरा कुमारी ने सरकारी राइफल का दुरुपयोग करने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी है.

पड़ोसी भी परेशान :

बैजनाथ सिंह के अनुसार, पड़ोसी भी किरायेदार के व्यवहार और उनके यहां हो रही गतिविधियों से परेशान हैं. हालांकि, सिपाही होने के कारण मीरा कुमारी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते.

पुलिस से न्याय की अपील :

मकान मालिक ने थानाध्यक्ष से मामले की निष्पक्ष जांच और किरायेदार को मकान खाली कराने की मांग की है. उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है.

आगे की कार्रवाई पर नजर :

मामले में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है. जानकारी प्राप्त कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments