अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है. विद्यानंद उपाध्याय ने 55वीं रैंक लाकर एक्साइज विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर चयनित होकर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है..वहीं, इंद्रजीत चौबे ने 237वीं रैंक के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर अपनी जगह बनाई है.
पूर्व छात्रों के साथ शिक्षक |
- पूर्व छात्रों ने विद्यालय व परिवार का बढ़ाया मान
- ईमानदारी से पढ़ाई करने की दी प्रेरणा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में मंगलवार को बीपीएससी 69वीं परीक्षा में चयनित दो पूर्व छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि संकुल प्रमुख विमल कुमार पांडेय एवं विद्यालय की सचिव पूनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
विद्यालय के दो पूर्व छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है. विद्यानंद उपाध्याय ने 55वीं रैंक लाकर एक्साइज विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर चयनित होकर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है..वहीं, इंद्रजीत चौबे ने 237वीं रैंक के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर अपनी जगह बनाई है.
छात्रों का किया गया सम्मान :
समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से दोनों छात्रों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दोनों छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सफलता का मूलमंत्र ईमानदारी और निरंतर परिश्रम है. उन्होंने कहा कि सही दिशा में पढ़ाई करने से मंजिल पाना आसान हो जाता है. छात्रों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिनाइयों के बावजूद धैर्य न खोएं और लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें.
उत्साह से भरे रहे शिक्षक और अभिभावक :
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सम्मान समारोह में विद्यालय के संजीव कुमार, देवेन्द्र कुमार, रोहिणी कुमारी, पूनम सिन्हा, श्वेती सिन्हा, संतोष पांडेय, दीपक पांडेय, मदन मोहन श्रीवास्तव, अभय पांडेय, उपेंद्र सिंह, कृष्ण कांत तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. सभी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय ने कहा कि यह सफलता विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेते हुए इसी प्रकार मेहनत करने की सलाह दी. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने चयनित छात्रों की सराहना की और उनके भविष्य की मंगलकामना की.
0 Comments