वीडियो : सदर अस्पताल की बदहाली के खिलाफ युवा कांग्रेस का अनिश्चित कालीन धरना

सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र और एसएनसीयू में जच्चा-बच्चा की मौतों का मामला सामने आ रहा है. इस गंभीर स्थिति के विरोध में युवा कांग्रेस ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है. यह कहना है युवा कांग्रेस के प्रदेश नेता पंकज उपाध्याय का.










                                           



- चिकित्सकीय लापरवाही से नवजात की हुई थी मृत्यु
- युवा कांग्रेस ने की व्यापक जन भागीदारी की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मियों की लापरवाही से सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र और एसएनसीयू में जच्चा-बच्चा की मौतों का मामला सामने आ रहा है. इस गंभीर स्थिति के विरोध में युवा कांग्रेस ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है. यह कहना है युवा कांग्रेस के प्रदेश नेता पंकज उपाध्याय का.

पंकज उपाध्याय के मुताबिक 12 दिसंबर 2024 की रात विन्ध्यवासनी नामक महिला प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी. उस समय चिकित्सक सेतु सिंह ड्यूटी पर थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल में उपस्थित होना जरूरी नहीं समझा. यह जानकारी भी मिली कि वह किसी निजी चिकित्सालय में प्रसव का ऑपरेशन वहीं, दो एएनएम - रागिनी कुमारी और चाँदनी कुमारी ने भी महिला को किसी प्रकार की दवा या उपचार नहीं दिया. सुबह डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति गंभीर है और ऑपरेशन में देरी से जच्चा-बच्चा की जान को खतरा हो सकता है.

परिजनों की सहमति पर ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन नवजात ने अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाया. बच्चे के गंदा पानी पीने से उसकी मौत हो गई. चिकित्सक ने बताया कि रात में ही ऑपरेशन हुआ रहता तो बच्चे की जान बच जाती. इस मामले में परिजनों ने सिविल सर्जन और नगर थाने में संबंधित डॉक्टर और कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पंकज उपाध्याय ने कहा कि सिविल सर्जन ने एक टीम बनाकर मामले की जांच कराई और एएनएम को दूसरी जगह पर नियुक्त कर दिया है लेकिन ऐसा करना नाकाफी है. ऐसे में हम निलंबन की कार्रवाई होने तक अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने कहा कि यह लापरवाही असहनीय है. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सदर अस्पताल के गेट के सामने बुधवार को दिन में 11 बजे से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments