शिक्षक बबलू पर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा. छात्रा रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने जब आरोपी के घर शिकायत करने की कोशिश की, तो उनके साथ मारपीट भी की गई.
- ट्यूशन करने गई छात्रा के साथ हुई छेड़खानी
- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार बनाया जा रहा था दबाव
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जुलाई में ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में फरार शिक्षक ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. महिला थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिसके चलते उसने समर्पण किया.
नगर के सिंडिकेट क्षेत्र की दो बहनें जुलाई में ट्यूशन पढ़ने गई थीं. इस दौरान ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक बबलू पर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा. छात्रा रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने जब आरोपी के घर शिकायत करने की कोशिश की, तो उनके साथ मारपीट भी की गई.
पीड़ित परिवार ने महिला थाना में शिक्षक बब्लु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रही थी.
महिला थाना अध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा बनाए गए दबाव के कारण आरोपी ने कोर्ट में समर्पण किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. मामले की जांच और कार्रवाई जारी है.
0 Comments