कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम यातायात नियमों और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. उन्होंने बताया कि हेलमेट न केवल कानूनी आवश्यकता है, बल्कि दुर्घटनाओं में जान बचाने का भी एक महत्वपूर्ण साधन है.
- मानवाधिकार दिवस पर बक्सर में आयोजित हुआ विशेष अभियान
- सामाजिक संस्थाओं और पुलिस प्रशासन ने मिलकर दिया सुरक्षा का संदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बैनर तले नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, यातायात पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक तथा मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम, समाजसेवी साबित रोहतासवी और जदयू नेता डॉ. निसार अहमद ने हेलमेट वितरित कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी.
इस अवसर पर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम यातायात नियमों और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. उन्होंने बताया कि हेलमेट न केवल कानूनी आवश्यकता है, बल्कि दुर्घटनाओं में जान बचाने का भी एक महत्वपूर्ण साधन है. यातायात पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना ने कार्यक्रम में कहा कि सिर में चोट लगने से जान जाने का खतरा सबसे अधिक होता है. ऐसे में हेलमेट पहनकर वाहन चलाना बेहद जरूरी है.
डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि सामाजिक न्याय संस्था की तरफ से यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगे भी विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा. साबित रोहतासवी ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष जताते हुए कहा कि यह अभियान पूरी तरह गैर-सरकारी है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा.
जदयू नेता डॉ. निसार अहमद ने कहा कि अपनी सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए. इस कार्यक्रम के जरिए सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन ने यह संदेश दिया कि यातायात नियमों का पालन न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है.
0 Comments