बताया कि बच्चों को स्काउट ताली, वेलकम ताली, मानव पिरामिड निर्माण, झंडोतोलन, और ध्वजारोहण के नियमों की जानकारी सिखाया जा रहा है. साथ ही राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज का सम्मान, और जीवन में उपयोगी बातें भी सिखाई जा रही हैं.
- डुमरांव में बच्चों को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास का मिल रहा प्रशिक्षण
- पांच दिवसीय शिविर में दर्जनों विद्यार्थी हो रहे शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डुमरांव के सीपीएस प्लस टू उच्च विद्यालय में शुरु हो गया है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को अनुशासन, मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनाना है. यह शिविर शनिवार तक चलेगा, जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.
शिविर का उद्घाटन मंगलवार को शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया. गुरुवार को भी बच्चों ने पूरे उत्साह और तन्मयता के साथ प्रशिक्षण लिया. जिला संगठन आयुक्त परशुराम यादव ने जानकारी दी कि इस शिविर में बच्चों को विभिन्न स्काउट कौशल सिखाया जा रहा है.
बच्चों को सिखाया जा रहा स्काउट कौशल :
श्री यादव ने बताया कि बच्चों को स्काउट ताली, वेलकम ताली, मानव पिरामिड निर्माण, झंडोतोलन, और ध्वजारोहण के नियमों की जानकारी सिखाया जा रहा है. साथ ही राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज का सम्मान, और जीवन में उपयोगी बातें भी सिखाई जा रही हैं. इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सहभागिता :
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक राहुल कुमार बच्चों को अलग-अलग गतिविधियों में प्रशिक्षित कर रहे हैं. प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में मधुबाला, मधु कुमारी, संदीप कुमार, मनीष कुमार, काजल कुमारी सहित अन्य कई छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार, इस तरह के शिविर बच्चों के समग्र विकास में मददगार साबित होते हैं..शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन का आकलन भी किया जाएगा.
0 Comments