मतदाता सूची पुनरीक्षण : लिंगानुपात और युवा मतदाताओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

प्रक्रिया के दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों की संख्या भी उल्लेखनीय है. ब्रह्मपुर में 7218, बक्सर में 7103, डुमरांव में 1195 और राजपुर (अजा) में 1134 दावे प्राप्त हुए. इनमें से अधिकांश को स्वीकृत कर लिया गया है जबकि कुछ लंबित हैं.











                                           



- चारों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं और 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि
- ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर में लिंगानुपात में हुआ सुधार, महिला सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों – ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत लिंगानुपात और नए मतदाताओं की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद से 18-19 आयु वर्ग और महिला मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.

पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान जिले के चारों विधानसभाओं में लिंगानुपात में सुधार देखा गया है. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 900 से बढ़कर 920 हो गया है. बक्सर विधानसभा क्षेत्र में यह आंकड़ा 906 से बढ़कर 939 तक पहुंच गया है. डुमरांव में 904 से 918 और राजपुर (अजा) विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 915 से बढ़कर 934 हो गया है.

लिंगानुपात में यह वृद्धि महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाती है, जो चुनाव प्रक्रिया में अधिक सक्रिय रूप से शामिल हो रही हैं. यह न केवल लैंगिक समानता को दर्शाता है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में संतुलन लाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है.

18-19 आयु वर्ग के नए मतदाता :

पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में नए युवा मतदाता भी मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या चारों विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ी है.

ब्रह्मपुर – 1829 नए युवा मतदाता

बक्सर – 1761 नए युवा मतदाता

डुमरांव – 1650 नए युवा मतदाता

राजपुर (अजा) – 1988 नए युवा मतदाता

यह दर्शाता है कि युवा वर्ग भी अब चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखा रहा है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

महिला मतदाताओं की बढ़ती संख्या :

महिला मतदाताओं की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पुनरीक्षण के दौरान ब्रह्मपुर में 4881, बक्सर में 5251, डुमरांव में 3889 और राजपुर (अजा) में 4909 महिला मतदाता जोड़ी गई हैं.

महिला मतदाताओं की बढ़ती संख्या न केवल चुनाव में उनकी भागीदारी को दर्शाती है, बल्कि समाज में महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण संकेत है.

कुल अद्यतन मतदाता संख्या :

पुनरीक्षण के बाद विधानसभाओं में पुरुष और महिला मतदाताओं की अद्यतन संख्या इस प्रकार है :

ब्रह्मपुर – पुरुष मतदाता 185787, महिला मतदाता 170926, तृतीय लिंग 03

बक्सर – पुरुष मतदाता 156113, महिला मतदाता 146514, तृतीय लिंग 05

डुमरांव – पुरुष मतदाता 174834, महिला मतदाता 160477, तृतीय लिंग 05

राजपुर (अजा) – पुरुष मतदाता 177491, महिला मतदाता 165710

दावा-आपत्तियों की स्थिति :

पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों की संख्या भी उल्लेखनीय है. ब्रह्मपुर में 7218, बक्सर में 7103, डुमरांव में 1195 और राजपुर (अजा) में 1134 दावे प्राप्त हुए. इनमें से अधिकांश को स्वीकृत कर लिया गया है जबकि कुछ लंबित हैं.

राजनीतिक दलों की भागीदारी :

निर्वाचन विभाग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को लॉगिन और क्रेडेंशियल उपलब्ध कराने की घोषणा की है, जिससे वे अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे. यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से की जा रही है.

बक्सर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान लिंगानुपात और महिला मतदाताओं की बढ़ती संख्या, साथ ही युवा वर्ग की भागीदारी, लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है. निर्वाचन आयोग की यह पहल निष्पक्ष और समावेशी चुनाव प्रक्रिया की ओर बढ़ा हुआ कदम है.










Post a Comment

0 Comments