डीएवी स्कूल बस की टक्कर से छात्र घायल, चालक फरार, वाहन जब्त

कहना है कि स्कूल बस चालक बेहद तेज गति में वाहन चला रहे हैं. इटाढ़ी रोड में एक नया स्कूल खुला है, इसके लगभग सभी बस चालक इतनी तेज गति में बस चलाते हैं मानो वह कोई स्पोर्ट्स कार चला रहे हो. 









                                           




- रामोबरिया में तेज रफ्तार डीएवी स्कूल बस की चपेट में आया छात्र
- दुर्घटना में छात्र का पैर गंभीर रूप से घायल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबरिया गांव में डीएवी स्कूल की तेज रफ्तार बस ने एक छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायल छात्र की पहचान झुना खरवार के बेटे के रूप में हुई है, जो रामोबरिया का निवासी है.

घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया और इलाज शुरू कराया.

पुलिस ने बताया कि बस को अभिरक्षा में लिया गया है. फरार बस चालक की तलाश जारी है. मामले की जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

बेहद तेज रफ्तार में बस चला रहे हैं चालक :

लोगों का कहना है कि स्कूल बस चालक बेहद तेज गति में वाहन चला रहे हैं. इटाढ़ी रोड में एक नया स्कूल खुला है, इसके लगभग सभी बस चालक इतनी तेज गति में बस चलाते हैं मानो वह कोई स्पोर्ट्स कार चला रहे हो. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है











Post a Comment

0 Comments