इससे पहले, अत्यधिक ठंड और गिरते तापमान के कारण जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने 9 जनवरी तक कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई थी. हालांकि, गुरुवार को दिन में धूप खिलने के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
- जिला प्रशासन ने दी पूर्ववत संचालन की अनुमति
- आगे की परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा निर्णय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालय शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 से पूर्ववत संचालित होंगे. इससे पहले, अत्यधिक ठंड और गिरते तापमान के कारण जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने 9 जनवरी तक कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई थी. हालांकि, गुरुवार को दिन में धूप खिलने के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि मौसम में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में 10 जनवरी से सभी विद्यालयों को पूर्व निर्धारित समय पर खोलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का संशोधित आदेश जारी किया जा सकता है.
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाकर विद्यालय भेजें. स्कूल प्रबंधन को भी निर्देश दिया गया है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें.
0 Comments