वीडियो : बक्सर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

पुलिस नियंत्रण कक्ष से इन कैमरों की निगरानी की जाएगी. प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को नियंत्रण कक्ष में तैनात किया गया है, जो किसी भी घटना की सूचना वरीय अधिकारियों तक तत्काल पहुंचाएंगे. इस कदम से अपराधियों पर कार्रवाई में तेजी आएगी.












                                           

- सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी होगी तेज
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी तत्काल कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को महिला थाना परिसर में पुलिस नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन एसपी शुभम आर्य ने किया..इस मौके पर उन्होंने नियंत्रण कक्ष में लगे उपकरणों और उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

शहर में सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस नियंत्रण कक्ष से इन कैमरों की निगरानी की जाएगी. प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को नियंत्रण कक्ष में तैनात किया गया है, जो किसी भी घटना की सूचना वरीय अधिकारियों तक तत्काल पहुंचाएंगे. इस कदम से अपराधियों पर कार्रवाई में तेजी आएगी.

सोशल मीडिया यूनिट भी होगी सक्रिय :

पुलिस नियंत्रण कक्ष में सोशल मीडिया यूनिट की स्थापना की गई है, जो अफवाह फैलाने या गलत जानकारी प्रसारित करने वालों पर नजर रखेगी. 24 घंटे कार्यरत इस यूनिट की मदद से ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

गश्ती वाहनों पर रखी जाएगी नजर :

गश्ती वाहनों की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष में जीपीएस कंट्रोल यूनिट स्थापित की जा रही है. इसके जरिए गश्ती वाहन और डायल 112 की गतिविधियों पर निगरानी होगी.

कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments