पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योग्यता के तौर पर आईटीआई, 12वीं या 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अनुभव की आवश्यकता नहीं है, यानी फ्रेशर्स भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- मशीन ऑपरेटर के 100 पदों पर भर्ती
- 18 से 30 वर्ष है उम्मीदवारों की आयु सीमा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला नियोजनालय की ओर से रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. यह कैम्प 10 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चरित्रवन स्थित सरकारी आईटीआई में आयोजित होगा.
इस रोजगार कैम्प में श्री राम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कंपनी द्वारा मशीन ऑपरेटर के 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 14,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा, साथ ही रहने और खाने की सुविधा अलग से प्रदान की जाएगी.
आवश्यक योग्यता और अनुभव
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योग्यता के तौर पर आईटीआई, 12वीं या 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अनुभव की आवश्यकता नहीं है, यानी फ्रेशर्स भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है.
जिला नियोजनालय के अधिकारी रोहित भारती ने जानकारी दी है कि इच्छुक उम्मीदवार इस मौके का लाभ उठाएं. इस रोजगार कैम्प में भाग लेने वाले युवाओं के पास स्थायी रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर है.
0 Comments