यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया कि विद्यालयों का आधार कार्ड निर्माण में कोई प्रत्यक्ष योगदान नहीं होता, फिर भी इसे आपार आईडी और पेन नंबर जनरेट करने के लिए अनिवार्य किया जा रहा है. संचालकों ने सुझाव दिया कि जिला प्रशासन को बस्ती-बस्ती और स्कूल-स्कूल कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज करना चाहिए.
- आधार कार्ड अनिवार्यता पर शिक्षा विभाग से पहल की मांग
- कई मुद्दों पर प्रशासन से पहल करने की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आपार आईडी जनरेट करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किए जाने से निजी स्कूल संचालकों में असमंजस की स्थिति है. इस संबंध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बक्सर ने प्रशासन से आधार कार्ड निर्माण प्रक्रिया को तेज करने की अपील की है. बायपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में आयोजित बैठक में संचालकों ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष पहल करने का सुझाव दिया.
बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया कि विद्यालयों का आधार कार्ड निर्माण में कोई प्रत्यक्ष योगदान नहीं होता, फिर भी इसे आपार आईडी और पेन नंबर जनरेट करने के लिए अनिवार्य किया जा रहा है. संचालकों ने सुझाव दिया कि जिला प्रशासन को बस्ती-बस्ती और स्कूल-स्कूल कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज करना चाहिए.
संचालकों ने बताया कि आधार कार्ड की कमी के कारण बच्चों का प्रोफाइल बनाना, आरटीई के तहत नामांकन और ज्ञानदीप पोर्टल पर डाटा अपलोड करना कठिन हो रहा है. इसके अलावा, कई स्कूलों को अभी तक UDISE कोड और मान्यता नहीं मिली है, जिससे उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं.
परिवहन विभाग की सख्ती पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए संचालकों ने कहा कि स्कूल परिवहन और सामान्य परिवहन में अंतर को समझने की जरूरत है. उन्होंने परिवहन विभाग से स्कूलों पर थोपे जा रहे जुर्मानों और दबाव को खत्म करने की मांग की.
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मिश्रा, निर्मल कुमार सिंह, सरोज सिंह, रविंद्र सिंह, प्रदीप पाठक और अन्य 40 स्कूल संचालक शामिल हुए. सभी ने शिक्षा और परिवहन विभाग से इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने की अपील की.
0 Comments