उमंग 2025 : चार दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ, छह इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी बन रहे हिस्सा

उमंग 2025" खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में पटना प्रमंडल के छह इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र और शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं.










                                           


- पटना प्रमंडल के छह कॉलेजों की सहभागिता
- जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किया उद्घाटन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के महदह गांव स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, में "उमंग 2025" खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में पटना प्रमंडल के छह इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र और शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं.

कार्यक्रम में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, शॉटपुट, जैवलिन और डिस्कस थ्रो जैसे खेल शामिल हैं. आयोजन का उद्देश्य प्रतिभा को प्रोत्साहित करना, खेल भावना विकसित करना और सांस्कृतिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करना है.

उद्घाटन समारोह में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने छात्रों को मेहनत, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास के महत्व को समझाते हुए टीम वर्क की भावना अपनाने की प्रेरणा दी.  उन्होंने कहा, "यह महोत्सव छात्रों को सीखने और अपने कौशल को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है."

प्रोफेसरों और प्राचार्य का योगदान :

महाविद्यालय के प्रोफेसर मधुसूदन चक्रवर्ती ने नवाचार, अनुशासन और नेतृत्व के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. वहीं, प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय ने इस आयोजन को छात्रों के बीच सौहार्द और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का माध्यम बताया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी इस उद्घाटन शाम ने उमंग 2025 के चार दिवसीय आयोजन के लिए जोश और उत्साह का माहौल तैयार किया. प्रतिभागी छात्रों और दर्शकों ने इस आयोजन को एकता और प्रतिभा का अद्वितीय उदाहरण बताया.










Post a Comment

0 Comments