वीडियो : मुर्गी चारे के नाम पर तस्करी का भंडाफोड़, 23 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद

ट्रक चालक स्वरूपा राम ने वाहन में मुर्गी चारे का दाना होने की बात कही. हालांकि, गहन जांच में पता चला कि चारे के बोरियों के बीच तहखाना बना हुआ था, जिसमें शराब की पेटियां छुपाई गई थीं.












                                           


- नया भोजपुर थाने की पुलिस ने की बरामदगी
- मुर्गी चारे की बोरियों के नीचे छुपा था शराब का तहखाना
- दरभंगा ले जाई जा रही थी शराब, चालक गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नया भोजपुर पुलिस ने सोमवार सुबह नया भोजपुर फ्लाईओवर के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की. यह शराब चंडीगढ़ से दरभंगा ले जाई जा रही थी. तस्करी का तरीका ऐसा था कि पुलिस भी हैरान रह गई. ट्रक में मुर्गी चारे की बोरियों के नीचे तहखाना बना कर 4,662 लीटर शराब छुपाई गई थी. इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक तहखाना बने ट्रक में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है. इसके बाद एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और सीआई श्रीनाथ कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. नया भोजपुर थाने की इस टीम ने फोरलेन पर वाहनों की सघन जांच शुरू की.

तहखाने में छुपाई गई थी शराब :

जांच के दौरान एक ट्रक (आरजे 04 जीए 4409) आता दिखाई दिया. ट्रक चालक स्वरूपा राम ने वाहन में मुर्गी चारे का दाना होने की बात कही. हालांकि, गहन जांच में पता चला कि चारे के बोरियों के बीच तहखाना बना हुआ था, जिसमें शराब की पेटियां छुपाई गई थीं.

22 प्रकार के बैच नंबर की शराब जब्त :

पुलिस ने मौके पर ही ट्रक चालक स्वरूपा राम, पिता अमेदा राम, निवासी रेवाली, थाना नगाना, जिला बाड़मेर, को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक से 22 प्रकार के बैच नंबर की कुल 4,662 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये बताई जा रही है.

दरभंगा में होनी थी डिलीवरी :

जब्त शराब चंडीगढ़ से दरभंगा के लिए भेजी जा रही थी. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर लगातार नए तरीकों से शराब लाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की सख्ती से उनके मंसूबे विफल हो रहे हैं.









Post a Comment

0 Comments