गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस ने किया झंडोतोलन और सम्मान समारोह का आयोजन

यह संकल्प लेने की अपील की कि देश की धरोहरों की रक्षा के लिए सबको हमेशा तत्पर रहना होगा. उन्होंने गरीबों, असहायों, और युवाओं के हित में काम करने का भरोसा दिलाया और कहा कि जिले के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना कांग्रेस की प्राथमिकता है.










                                           


  • शिवचंद्र मंदिर और कांग्रेस कार्यालय पर फहराया गया तिरंगा
  • कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने श्रीचंद्र मंदिर पर सुबह 8:15 बजे और जिला कांग्रेस कार्यालय पर सुबह 9:30 बजे झंडोतोलन किया. इस दौरान बैंड बाजे और जनसैलाब के बीच पूरे जोश और गर्व के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया.

डॉ. पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे दिलों में एकता, शांति, भाईचारा और प्रगति का प्रतीक है. उन्होंने सभी से यह संकल्प लेने की अपील की कि देश की धरोहरों की रक्षा के लिए सबको हमेशा तत्पर रहना होगा. उन्होंने गरीबों, असहायों, और युवाओं के हित में काम करने का भरोसा दिलाया और कहा कि जिले के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना कांग्रेस की प्राथमिकता है.

डॉ. पांडेय ने यह भी कहा कि देश में फैलाई जा रही गलतफहमियों को समाप्त करने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. इसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ..कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पांडेय ने की और मुख्य अतिथि राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने नगर कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा, कामेश्वर पांडेय, भोला ओझा, दीप नारायण शर्मा, इंजीनियर रामप्रसाद द्विवेदी, और महिला समाजसेवियों श्रीमती रूनी देवी व कुमकुम देवी को सम्मानित किया.

इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, प्रदेश कांग्रेस सदस्य डॉ. सत्येंद्र ओझा, पंकज उपाध्याय, अजय यादव, कमल पाठक, दिवाकर सेठ, और निर्मला देवी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे..कार्यक्रम में सभी ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.









Post a Comment

0 Comments