वक्ताओं ने कुमार नयन के साहित्यिक योगदान, समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा और आंदोलनकारी व्यक्तित्व को याद किया. बब्लू राज ने कहा कि कुमार नयन हमेशा सामाजिक बदलाव के पक्षधर रहे और उनके आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही.
- साहित्यकार के योगदान को याद कर लोगों ने साझा की स्मृतियां
- समाज सुधार में कुमार नयन की भूमिका को किया गया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के मुनीम चौक स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में रविवार को साहित्यकार और समाजसेवी कुमार नयन की 70वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई नेता सलाउद्दीन अंसारी और कांग्रेस नेता सत्येंद्र ओझा ने की, जबकि संचालन का दायित्व सीपीएम नेता राजेश शर्मा ने निभाया.
इस मौके पर मां शिवरात्रि हॉस्पिटल के संरक्षक आशुतोष सिंह, डॉ. तनवीर फरीदी और एआईएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू राज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. वक्ताओं ने कुमार नयन के साहित्यिक योगदान, समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा और आंदोलनकारी व्यक्तित्व को याद किया. बब्लू राज ने कहा कि कुमार नयन हमेशा सामाजिक बदलाव के पक्षधर रहे और उनके आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही.
कार्यक्रम में डीआईवाईएफ नेता रमेश, कुमार नयन के पुत्र कुमार अनुराग और कुमार प्रशांत ने पिता की स्मृतियों को साझा किया. जिला सचिव क्षितिज केशरी, भीम आर्मी के नेता जितेंद्र कुमार, राजद नेता रामाशंकर कुशवाहा, गजलकार फारुख सैफी, साहित्यकार राम मुरारी, प्रमोद केशरी, कुमार फलक, सीमा कुमारी और अन्य साहित्य प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
सभी ने मिलकर कुमार नयन के विचारों और आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके.
0 Comments