उनकी तबीयत दो माह पूर्व से खराब होने के कारण उनको पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज चल रहा था. इसी बीच अचानक रविवार की सुबह में उन्होंने अंतिम सांस ली.
- -पटना के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन
- केशोपुर गंगा घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र के राजपुर कला पंचायत की पूर्व मुखिया मीरा देवी का रविवार की सुबह उपचार के दौरान निधन हो गया. वह पूर्व मुखिया फूलचंद यादव की धर्मपत्नी थी. उनके निधन पर दियारा इलाके के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. फिलहाल राजपुर कला पंचायत में मातमी माहौल व्याप्त है.
मिली जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत दो माह पूर्व से खराब होने के कारण उनको पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज चल रहा था. इसी बीच अचानक रविवार की सुबह में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार केशोपुर गंगा घाट पर हुआ.
0 Comments