उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बच्चों के लिए हानिकारक बताया और इसे सुधारने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के ऐतिहासिक कार्य समाज और मानवता के उत्थान में सहायक हैं.
- डॉ दिलशाद आलम ने मानवता और धर्मनिरपेक्षता को अपनाने पर दिया जोर
- राष्ट्रीय गीतों और कविताओं ने महफिल में जोड़ा उत्साह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन और मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने संयुक्त रूप से 76वां गणतंत्र दिवस स्थानीय चीनी मिल स्थित फाउंडेशन के प्रांगण में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर झंडातोलन के बाद आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, मानव अधिकार और राष्ट्रीय विकास पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बच्चों के लिए हानिकारक बताया और इसे सुधारने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के ऐतिहासिक कार्य समाज और मानवता के उत्थान में सहायक हैं.
डॉ आलम ने रूस-यूक्रेन और हमास-इजरायल युद्धों का जिक्र करते हुए भारत को विश्व शांति का प्रतीक बताया. उन्होंने धर्म और जाति से ऊपर उठकर मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के पालन के माध्यम से समाज में मानवता के कल्याण का आह्वान किया.
राष्ट्रीय कविताओं और गीतों ने बढ़ाया जोश :
इस अवसर पर मशहूर गीतकार गुलाम ख्वाजा ने अपनी रचनाओं से महफिल में जोश भर दिया. उनके राष्ट्रीय गीतों ने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया. वहीं, राष्ट्रीय कवि साबित रोहतास्वी ने वीर और वीरांगनाओं की कुर्बानी को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया.
संस्था की उपलब्धियां और प्रतिबद्धता :
डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से इस प्रकार के आयोजन करता आ रहा है. उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में संस्था के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि फाउंडेशन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति :
समारोह में डॉ दिलशाद आलम, साबित रोहतास्वी, अधिवक्ता हमीद रजा, डेंटल सर्जन डॉ खालिद राजा, डॉ मुर्शिद रजा, गीतकार गुलाम ख्वाजा, निसार अहमद समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इसके अलावा, मोहन मदन शाह, विजय कुमार सिंह, नासिर हुसैन, इम्तियाज हुसैन, नसीम अंसारी, मनीष कुमार पांडेय, अंजलि, सोनम, रुकसाना सहित अन्य सदस्यों और स्टाफ ने आयोजन की शोभा बढ़ाई.
संस्था ने राष्ट्रीय एकता और मानवता की भावना को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया.
0 Comments