कहा, "गणतंत्र दिवस हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रता की विजय का प्रतीक है. यह दिन हमें हमारे संविधान और देश के प्रति गर्व महसूस कराता है." उन्होंने छात्रों को संविधान के आदर्शों को अपनाने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.
- राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
- गौरवशाली इतिहास और संविधान की भावना पर हुई चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. महाविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया. इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला.
कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट और ड्रम की धुन के साथ हुई, जिसने सभी को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया. इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राम नरेश राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया. राष्ट्रगान ने सभी को एकता और देशप्रेम का संदेश दिया.
इस आयोजन में छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें स्वागत नृत्य, कवितापाठ, भाषण प्रतियोगिता और झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. इन प्रस्तुतियों ने न केवल गणतंत्र दिवस का महत्व बताया, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की मूल भावना को भी जीवंत किया.
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राम नरेश राय ने अपने संबोधन में कहा, "गणतंत्र दिवस हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रता की विजय का प्रतीक है. यह दिन हमें हमारे संविधान और देश के प्रति गर्व महसूस कराता है." उन्होंने छात्रों को संविधान के आदर्शों को अपनाने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम की सफलता में प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों का विशेष योगदान रहा. पूरे आयोजन में उत्साह और उमंग का माहौल छाया रहा.
0 Comments