आकांशा ट्रस्ट ने जरूरतमंदों की सेवा कर मनाई स्वर्गीय सुदामा सिंह की चौथी पुण्यतिथि

इस दौरान उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके सेवाभाव पर चर्चा की गई. कई वक्ताओं ने कहा कि मास्टर साहब नेक दिल के इंसान थे, जो हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और समाज में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे.

 













                                           

- पौधारोपण, कंबल वितरण और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- स्वर्गीय सुदामा सिंह के योगदान को किया गया याद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  जिले के राजपुर प्रखंड के सिकठी में आकांशा ट्रस्ट द्वारा शिक्षाविद् स्वर्गीय सुदामा सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पौधारोपण, कंबल वितरण और सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत में, उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सुदामा सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया. इस दौरान उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके सेवाभाव पर चर्चा की गई. कई वक्ताओं ने कहा कि मास्टर साहब नेक दिल के इंसान थे, जो हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और समाज में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे.

स्वर्गीय सुदामा सिंह के पुत्र, पूर्व जिला पार्षद सुनील यादव और इंजीनियर रवि प्रकाश ने कहा कि उनके पिता का पौधों के प्रति विशेष लगाव था. वे हमेशा पौधारोपण करते थे और इस साल भी उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण और असहायों को कंबल वितरण कर उनकी याद को ताजा किया गया.

श्रद्धांजलि सभा में राधिका देवी, मुन्ना ठाकुर, मिथलेश यादव, सत्संगी हरसूदयाल महात्मा, श्याम सुंदर जी, सुनील कुमार, लालजी राम, नंदजी, और अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय सुदामा सिंह के विचारों और कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने स्वर्गीय सुदामा सिंह के योगदान को न केवल याद किया, बल्कि उनके आदर्शों को समाज में फैलाने का भी संकल्प लिया गया.








Post a Comment

0 Comments